महराजगंज: जिले के कोठीभार क्षेत्र के एक गांव में अश्लील वीडियो दिखाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि एक व्यक्ति ने महिला की अश्लील वीडियो उसके पति को दिखाई, जिससे दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और मारपीट हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, और दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी। मामले की जांच जारी है।
पत्नी का अश्लील वीडियो दिखाने पर मारपीट
बता दें महराजगंज जिले के कोठीभार क्षेत्र में एक युवक ने हरियाणा निवासी दामाद को उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो दिखाकर मजाक उड़ाया। आरोप है कि इससे गुस्साए दामाद और युवक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना की सूचना पर दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी। मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: महाजाम से मिलेगी राहत! योगी के ‘स्पेशल 29’ PCS अधिकारी संभालेंगे व्यवस्था
अश्लील वीडियो दिखाने के बाद बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार युवक द्वारा दामाद को पत्नी का अश्लील वीडियो दिखाने के विवाद में पहले कहासुनी और मारपीट हुई। आरोप है कि बीच-बचाव के बाद दामाद घर लौट गया, लेकिन आरोपी युवक अपने 15-20 साथियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और परिजनों से मारपीट की।
ये भी पढ़ें: यूपी में बन रहे दो हाईवे से नेपाल बॉर्डर तक कनेक्टिविटी होगी आसान, किसानों को मिला करोड़ों का मुआवजा
आरोपी युवक पहले भी अश्लील तस्वीर दिखाने के मामले में माफी मांग चुका था। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर मिलने की पुष्टि की है।
[…] […]