कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज:- पनियरा ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा वृक्षारोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन व विकास कार्यो पर बैठक की गयी। बैठक में खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय, हरेराम सिंह यादव ADO ISB, अवनीश शुक्ल APO, गुड्डू प्रसाद ADO पंचायत, अर्जुन सिंह BO PRD सहित समस्त ADOS, और समस्त सचिव, तकनीकी सहायक व विकास कार्यों से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थिति रहे । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि सभी को सरकार की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और सफल एवं निष्पक्ष क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया ।
ब्लॉक प्रमुख ने निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया ग्राम पंचायतों के पूर्ण हो चुके कार्यों के सापेक्ष भुगतान तत्काल करने, विशेष सफ़ाई अभियान चलाना । अवकाश के बाद खुल रहे विद्यालयों में अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर सफ़ाई व कीटनाशक का छिड़काव कराना । बृहद बृक्षारोपण हेतु स्थान चयन करना । वृक्षारोपण उपरांत अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर पौधों की सिचाई व सुरक्षा बाड़ की व्यवस्था करना ।शुद्ध पेय जल हेतु इंडिया मार्का हैण्ड पम्पों के जाँच और रीबोर कराना । वर्षा ऋतु में पशु को विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण कराना । जल जमाव को रोकने की व्यवस्था जिससे संक्रमित रोग न फैले । आवास विहीन लाभार्थी का चिन्हांकन करना जिससे भविष्य में प्रधानमंत्री आवास दिया जा सके । ई लाइब्रेरी हेतु ग्राम पंचायतों का चयन। सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना का सत्यापन एवं निगरानी । सार्वजनिक शौचालय की आवश्यकता व स्थान का चयन । यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण हेतु स्थान का चयन / आवश्यकता,निष्पक्ष व पारदर्शी कार्य प्रणाली की परिलक्षिता ।सहित सैकड़ो विंदुओं पर चर्चा हुई एवं सभी को ईमानदारी से नियमानुसार सभी विकास कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया।