रविंद्र मिश्रा/संवाददाता

महाराजगंज:- मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा 15से 21 जून को तक योगाभ्यास सत्र को आयोजित करने हेतु विकास भवन सभागार में समस्त विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर कार्य योजना पर चर्चा की और बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया है की योग सप्ताह को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाए। 15 जून से प्रतिदिन अलग–अलग स्थलों पर विभिन्न विभागों के सहयोग से जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जाए। और 15 जून को योग सप्ताह के प्रथम दिवस पर सभी डिग्री और इंटर कॉलेजों में योगाभ्यास कराया जाए। 16 तारीख को पुलिस थानों में पुलिस बल, एसएसबी कैंप में सशस्त्र सीमा बल सहित होमगार्ड और पीआरडी के जवान अलग अलग स्थानों पर योगाभ्यास करेंगे।

17 जून को जनपद के विभिन्न पार्कों में आमजन योग करेंगे। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा व एएनएम सहित विभिन्न विभागों की महिलाकर्मी 18 को योगाभ्यास करेंगी, जबकि 19 जून को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में योग के महत्व पर संगोष्ठियों एवं वाद–विवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 20 जून को दिव्यांगजन जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में योगाभ्यास करेंगे। उसके अनुरूप सभी कामों को तय समय में सभी विभाग कर लेंगे अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी

error: Content is protected !!