कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज (पनियरा):-स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजुरी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोनगर निवासी निर्मला पत्नी झीनक चौहान की झोपड़ी में शनिवार दिन में करीब दस बजे उसके गांव के ही कुछ दबंगों पहले झीनक को मारा-पीटा फिर उसकी झोपड़ी में आग लगा दी जिससे उसमें रखा सामान जल कर राख हो गया । माधो नगर निवासीनी उर्मिला ने बताया कि वह ग्राम पंचायत से सटे ग्रांम पंचायत गिरगीटियां में रजीस्टररी जमीन खरीदी है जो रोड पर है उसी के पीछे माधो नगर के ही भोला पुत्र मुन्नी सिंह की जमीन है ।वह उसे सामने से हटाने के चक्कर में कई बार मारे पीटे है ।इसी बात को लेकर आज करीब दस बजे भोला व उसका लड़का व तीन औरतें कुल पांच लोग आकर पहले उसे ओ उसके पति को मारा-पीटा उसके बाद झोपड़ी में आग लगा दी । जिसमें रखा 16बोरी गेहूं ,16हजार रुपए , पंपिंग सेट, चौकी बिस्तर सब जल कर राख हो गया । दबंगों के डर से ग्रामीणों ने आग को भी नहीं बुझाया । घटना की सूचना पर मुजुरी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है