कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता

महराजगंज:- पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने शनिवार को फाइलेरिया अभियान की फीता काट कर शुरुआत किया। उन्होंने मौके पर दवा खाकर लोगों को जागरूक किया। यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर से दो सितंबर तक चलाया जाना है।

ब्लाक प्रमुख ने कहा कि दवा बहुत ही जरूरी है इसका सेवन सबको करना चाहिए। अभियान के तहत आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री घर घर जाकर के कीड़ी और फाईलेरिया की दवा उम्र के अनुसार खिलाएंगे। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधान को कीड़ी और फाईलेरिया का दवा सामने खा कर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०अशोक कुमार , डा०सत्येन्द्र कुमार , बीपीएम गणेश कुमार, बीसीपीएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह, धर्मपाल , फार्मासिस्ट सुनील उपाध्याय , अवनीश मिश्रा , अम्बेश्वर यादव , पराग , बिशम्भर, शैलेष पाल , सुनील चौधरी आदि लोग मौजूद हैं।

error: Content is protected !!