रविनंदन गुप्ता/संवाददाता
महाराजगंज (घुघली):- घुघली विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा बेलवा तिवारी मे विद्युत् विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है गांव के सिवान मे 11000 वोल्टेज हाई टेंशन तार झूला झूल रहा है जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है चौमुखा बिजली घर से इसकी दूरी महज लगभग 1.5 किमी. है। पावर हाउस के करीब बेलवा तिवारी मेन रोड अनिल मास्टर के खेत से बेनीगंज ( पूरब दिशा की ओर) गुजर रही 11000 वोल्ट की जर्जर हाइटेंशन तार काफी झूलती हुई दिखाई पड़ रही है। किसान मजदूर भयभीत होकर खेती करने को मजबूर है। यह 11000 वोल्टेज की हाई टेंशन झूलती हुई तार कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। किसानों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी आज तक जर्जर अवस्था में लटक रही तारों को बदलवाने की कोशिश विभाग ने नहीं की है इस विषय में चौमुखा पावर हाउस के जेई धर्मेंद्र कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो, उनके द्वारा कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया गया। आखिर कब तक अपने जिम्मेदारियों से भागेंगे बिजली विभाग के आला अधिकारी