बस्ती। आतंकवाद के विरूद्ध थल सेना, वायुसेना और नौसेना ने एकजुट होकर पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकवादी ठिकानों को एक ही रात में निशाना बनाये जाने पर देशवासियोें में खुशी की लहर है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा के संयोजन में कटेश्वर पार्क के निकट पटाखे फोडकर खुशियों को साझा किया गया।
भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि पहलगाम में आतंकवदियों द्वारा धर्म पूंछकर 26 पर्यटकों की क्रूरतम हत्या के बाद देश गुस्से में था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलाया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देेंगे। 90 से अधिक आतंवादियों को ढेर कर सैनिकोें ने पहलगाम का बदला ले लिया। कहा कि यदि पाकिस्तान ने कोई हरकत किया तो उसे करारा जबाब मिलेगा। अब देश बदल रहा है। कायरता स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।
पटाखा फोड़कर सैनिकों का मनोबल बढाने वालों में मुख्य रूप से सोनू पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, पंकज चौधरी, सचिन शुक्ला, भावेश पाण्डेय, अलोक सरकारी, आदर्श पाठक, विवेक श्रीवास्तव,विक्रम चौहान, चिंटू मिश्रा, सूरज गुप्ता, सतेन्द्र मिश्रा, गणेश श्रीवास्तव, संतोष भारद्वाज, अश्वनी श्रीवास्तव, विकास वर्मा,रत्नेश पाण्डेय, अरुण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
