वकील अहमद सिद्दीकी
मुन्डेरवा : शनिवार को मुंडेरवा थाना परिसर मे समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह व थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया l नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने कहा कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
अधिकारियों को आदेश दिया गया कि हर शिकायत पर मौके पर जाकर जांच की जाए और उसी के आधार पर कार्रवाई हो। थाना समाधान दिवस पर बड़ी संख्या में लोग अपनी आपनी समस्याएँ लेकर पहुंचे l थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे 10 राजस्व विभाग,02 पुलिस विभाग से सम्बन्धित है l तथा पूर्व के लम्बित 05 प्रार्थना पत्रो का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रो का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु टीम गठित कर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
नायब तहसीलदार ने कहा कि किसी भी शिकायत के निस्तारण में भेदभाव या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ितों को न्याय दिलाना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है।
अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया कि हर समस्या का निष्पक्ष और शीघ्र समाधान किया जाएगा
इस अवसर पर हल्का उ0नि0 ,बी0पी0ओ0,राजस्व टीम व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।