बस्ती: मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के ओड़वारा रेलवे स्टेशन के रेलवे गेट के पास रविवार के दोपहर बाद एक महिला की ट्रेन से कट कर मौत हो गई हैं। सूचना पर पहुँची आरपीएफ ने जीआरपी के सहयोग से महिला के शव को पीएम के लिए भिंजवाया गया।
मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के पकड़ी चंदा गॉव निवासिनी 29 वर्षिया सुनीता पत्नी राकेश शर्मा के रूप में शव की शिनाख्त हुई हैं। मृतिका वीते शनिवार को अपने मायके वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ननकूपुर राखी बांधने गई थी। जहॉ से वापस ये रेलवे स्टेशन ओड़वारा पहुँच गई और ओड़वारा रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 561/14 के पास बस्ती गोरखपुर ट्रैक पर ट्रेन से कट कर मौत हो गई। इसका पति राकेश शर्मा जो डेढ़ माह पहले राजस्थान गया था, को सूचना दे दी गई है। वही घर पर मृतिका सुनीता के दो बेटे अभिषेक 12 व रोहित 10 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल हैं।
