बस्ती: पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को अनुदेशकों ने बीएलओ ड्यूटी से संबंधित समस्या को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अनुदेशकों को संविदा अवधि से बाहर कोई भी मानदेय निर्गत नहीं होता है। जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि अनुदेशक बड़ी संख्या में बीएलओ के कार्य में लगे हुए हैं। 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक संविदा अवधि से बाहर होने के कारण वह बेसिक के कर्मचारी नहीं रहते। इस दौरान उन्हें कोई भी मानदेय निर्गत नहीं होता है। ऐसी स्थिति में उनसे बीएलओ का कार्य लिया जाना अनुचित है। जिला अध्यक्ष ने इस दौरान बीएलओ के कार्य से कार्य मुक्त किए जाने की मांग की है। यदि फिर भी उनसे बीएलओ का कार्य लिया जाता है तो उन्हें इसका उचित पारिश्रमिक मिलना चाहिए जिससे वह अपने परिवार का भरण- पोषण कर सके। इस दौरान प्रदेश मंत्री आनंद विक्रम शाह, जिला महामंत्री उमेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में अनुदेशक साथी मौजूद रहे।
