बस्ती: हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती का आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर हुआ जिसमें विगत 24 वर्षों से ऐतिहासिक भव्य एवं दिव्य अखंड ज्योति यात्रा का आयोजन आदरणीय कमल सेन जी के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें इस वर्ष मुख्य आकर्षक केन्द्र अंतरराष्ट्रीय गटका जो लगभग 99 देशों में प्रथम विजेता का पुरुस्कार पा चुका हैं, राजस्थान का घूघर नृत्य, मथुरा का लोक नृत्य, विश्व प्रसिद्ध बनारस की गंगा आरती इस वर्ष की मुख्य आकर्षण होगें।आप सभी जनपद वासियों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में सायं 4:30 बजें कंपनीबाग पहुंच कर अखण्ड ज्योति का दर्शन लाभ प्राप्त कर अपनी मनोकामना पूर्ण करें। इस यात्रा का अनुभव एक विशेष हैं इस दिन कई जिलों से लोग यहां आकर जब ज्योति प्रज्ज्वलित होती हैं तो उस समय जो भी मनौतियां मानी जाती है वह कई लोगों का पूर्ण हुआ हैं। इसलिए यह एक आस्था का केंद्र बना हुआ हैं। सभी ब्लॉकों से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। मुख्य रूप से बैठक में जिला महामंत्री विनय सिंह,कन्हैया लाल,विजय द्विवेदी, जिला कार्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, पालू निषाद, दिवाकर भट्ट, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।