बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने परिषदीय शिक्षकों के हित में टेट परीक्षा की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग उठाई है। जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह व मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने बस्ती सांसद रामप्रसाद चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि परिषदीय विद्यालयों में वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों के लिए टेट परीक्षा की अनिवार्यता अनुचित है और इसे हटाया जाना चाहिए। शिक्षकों ने तर्क दिया कि अनुभव और योग्यता के आधार पर उनकी सेवाओं का मूल्यांकन होना चाहिए, न कि नई परीक्षा से।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सांसद रामप्रसाद चौधरी ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुँचाएँगे और कानून में आवश्यक संशोधन की मांग करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कराया जाएगा।
