वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी बस्ती….. अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लालगंज पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के कुशल निर्देशन में की गई।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर वारंटियों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रदीप कुमार उम्र 45 पुत्र वीरेंद्र बहादुर पाल निवासी आइलिया,राजित उम्र 23 वर्ष पुत्र जिंदर निवासी अकेला कुबेरपुर (लगुनी) थाना लालगंज
की पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय बस्ती रवाना कर दिया।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। पुलिस की प्राथमिकता है कि न्यायालय से फरार एवं वांछित अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार,उपनिरीक्षक महेश शर्मा,उपनिरीक्षक बृजमोहन सिंह,हे0का0 ओमप्रकाश गुप्ता, पवनेश सिंह,का0 अमरजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे l