वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी बस्ती…विकासखंड बनकटी अंतर्गत गुमानारी कैथवालिया मार्ग से बायपोखर गांव के बाहर पुलिया तक पिच निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार को महादेवा विधायक दूध राम ने फीता काटकर किया। कुल 556 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 31 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है।
उद्घाटन के अवसर पर विधायक दूध राम ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। पक्की सड़कों के निर्माण से न केवल लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए और ग्रामीणों से अपील की कि वे भी निगरानी में सहयोग करें।
इस अवसर पर ई०अशरफ अहमद, जेई वसीम अहमद, सुनील सिंह, पिंटू चौधरी, फूलचंद चौधरी, एजाज अहमद, सच्चिदानन्द प्रधान छबिलहा, पूर्व प्रधान राम भारत, बरसाती चौधरी, उमेश चौधरी, इंद्रेश चौधरी, इंद्रजाल चौधरी, राकेश चौधरी, शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से वे इस सड़क के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे, अब उनकी समस्या का समाधान हो गया है।