बस्ती। अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह बुधवार को जिला स्तरीय विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः दस बजे से प्रारंभ होगा।
इस समारोह में जिले के सभी स्कूलों के कक्षा 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्र-छात्राएँ, इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों के विद्यार्थी तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम में विशेष अवसर छात्रों को मिलेगा, जहां CAREERWILL TEAM के श्रेष्ठ शिक्षकों से वन-टू-वन बातचीत का मौका रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Banking, Teaching, Defence, UPSC और Railway की तैयारी करने वाले छात्रों को दिल्ली मुखर्जीनगर की CAREERWILL टीम से फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को कोटा के बेस्ट टीचर्स से IIT JEE, NEET और CUET की तैयारी बिल्कुल नि:शुल्क कराई जाएगी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, UP State Exams की तैयारी कर रहे छात्रों को भी फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। राकेश सर ने बताया कि मनीष मिश्रा जी द्वारा खासकर बस्ती जनपद के युवाओं के लिए बड़ी सौगात दी जा रही है यहां पर उनके द्वारा एक निशुल्क लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को फ्री सुविधा मिल सकेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बानपुर निवासी समाजसेवी मनीष मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।