बस्ती। विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत वैष्णवपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्राम निवासी जोखन चौधरी पुत्र पाखंडी ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में लाभार्थी ओमप्रकाश को आवास निर्माण के लिए धनराशि आहरित होने के बावजूद आवास का निर्माण नहीं कराया है।
शिकायत के अनुसार, संबंधित जांच अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) मिट्ठू राम वर्मा ने मौके पर जांच किए बिना अपूर्ण आवास दिखाकर शासन को रिपोर्ट भेज दी, जबकि हकीकत यह है कि आवास की नींव तक नहीं डाली गई है। आरोप है कि आईजीआरएस में झूठी रिपोर्ट लगाकर जिम्मेदार अधिकारी सरकार की आंख में धूल झोंक रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने यह सवाल उठाया है कि जब आवास की नींव ही नहीं पड़ी तो भुगतान किस आधार पर कर दिया गया। उन्होंने आवास की धनराशि की रिकवरी करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में शिकायतकर्ता ने खंड विकास अधिकारी, जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से गुहार लगाई है।
इस सम्बन्ध में पूंछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर घीसम प्रसाद ने बताया कि नरेगा के बारे में डी सी मनरेगा और आवास के बारे में मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी से बात करें मुझे वर्जन देने का अधिकार नहीं है।
