वकील अहमद सिद्दीकी

WhatsApp Group Join Now

बनकटी बस्ती….. बुद्धवार को बनकटी ब्लॉक के ग्राम सभा पगार खास में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने की, जिन्होंने ग्रामीणों को पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरुक किया l अभियान के तहत ग्राम पंचायत परिसर और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया गया। प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने स्वयं हाथ में कुदाल लेकर पौधे लगाए और उपस्थित ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि पेड़ ही पर्यावरण की जीवनरेखा हैं। यदि हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य चाहिए, तो आज हमें प्रकृति को सहेजना होगा।

उन्होंने बताया कि गांव में कुल 1000 से अधिक पौधे लगाए गए, जिसमें कुछ पौधे गांव वालों को वितरित किए गए l जिनमें नीम, पीपल, अमरूद, सहजन और अन्य फलदार व छायादार वृक्ष शामिल हैं। इस कार्य में ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों, युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया l साथ ही ग्रामवासियों को यह संकल्प दिलाया गया कि वे न केवल पेड़ लगाएंगे, बल्कि उनकी देखरेख भी करेंगे।
अभियान के दौरान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। स्वस्थ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन की नींव है l

By UP Khabariya

UP Khabriya is an interactive platform where you can raise your issues through our channel. Available across digital platforms and with a monthly magazine, it covers a wide range of topics including governance, education, and public welfare in your language.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *