बस्ती: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के साथ विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत रौनहिया में विगत कई दिनों से कागजों में कार्य चल रहा है। मौके पर मीडिया टीम के पड़ताल में एक भी मजदूर नहीं पाए गए आप वीडियो में भी देख सकते है मौके पर आज भी घास फूस लगे हुए हैं रुधौली संवाददाता ने जब ग्रामीणों से जानकारी ली तो बताया कि तीन जगहो पर मनरेगा कार्यों को हाजिरी में कुल 154 मजदूरों की फर्जी लगाई गई है जो तकनीकी सहायक शशिकांत पाण्डेय की आईडी से लग रही है वह पूरी फर्जी है मात्र एक गड़ही पर 16 मजदूर कार्य करते मिले।अन्य जगहों पर कोई मजदूर नहीं हैं।
रोजगार गारंटी योजना के तहत विकासखंड रुधौली के रौनहिया में विगत कई दिनों धोबहिया गड़ही पर 42 मजदूरों की हाजिरी के सापेक्ष मात्र 16 मजदूर, काेलरहिया गड़ही पर 57 मजदूरों के सापेक्ष एक भी मजदूर नहीं मिले,इसके अलावा भी नरकहिया गड़ही पर भी कोई मजदूर काम करते नहीं दिखा।
ग्रामीणों सहित शिकायतकर्ता नजमुल इस्लाम ने बताया कि जो असली प्रधान राम गणेश है वह मौके पर कभी नहीं जाते जबकि डुप्लीकेट प्रधान इसरार ही सारा कार्य देखते हैं।ग्रामीणों ने इसको लेकर उच्च अधिकारियों सीडीओ बस्ती सहित बीडीओ रूधौली को भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।