Mau:बाल विकास पुष्टाहार विभाग अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 5 अक्टूबर 2025 को लखनऊ के इको गार्डन में एक भव्य कार्यक्रम और संगोष्ठी आयोजित करने जा रहा है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के बैनर तले मऊ जिले की सभी परियोजनाओं की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम में लंबित मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र सौंपने की योजना भी है।
आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश ने अपने बयान में कहा कि यह संगठन अनुशासित और मर्यादित ढंग से कार्य करता है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यह आयोजन न केवल विभाग की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए है, बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की जायज मांगों को सरकार के समक्ष रखने का भी एक मंच होगा।
मऊ जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कंचन राय ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले की सभी परियोजनाओं की कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं सक्रिय रूप से भाग लेंगी। संगोष्ठी के दौरान विभाग के 50 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा होगी, साथ ही आंगनबाड़ी कर्मचारियों की लंबित मांगों, जैसे मानदेय वृद्धि, कार्य की स्थिति में सुधार और अन्य सुविधाओं को लेकर मांग पत्र सौंपा जाएगा।
यह आयोजन बाल विकास पुष्टाहार विभाग के योगदान को रेखांकित करने के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मेहनत और समर्पण को सम्मानित करने का भी अवसर होगा। एसोसिएशन ने सभी संबंधित कर्मचारियों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपनी मांगों को एकजुट होकर उठाने की अपील की है।