मऊ में अनियंत्रित ट्रेलर ने मचाया कहर: घर में घुसने से 3 साल की बच्ची की मौत, तीन अन्य घायल
मऊ: मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे की दीवार तोड़कर एक घर में जा घुसा। इस भीषण हादसे में 3 वर्षीय मासूम बच्ची पीहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बच्ची मिथलेश की बेटी थी, जो मऊ की निवासी थी।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा बाईपास मोड़ के पास उस समय हुआ जब एक ट्रेलर मऊ से आजमगढ़ की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार और अनियंत्रित होने के कारण ट्रेलर सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस घर में ट्रेलर घुसा, वहां रहने वाला परिवार पत्थर तोड़कर अपनी आजीविका चलाता है। हादसे के समय परिवार के लोग घर में मौजूद थे, जिसके कारण यह त्रासदी और भी भयावह हो गई।
मासूम की मौत, परिजनों में मातम
हादसे में मासूम पीहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है।
पुलिस का एक्शन, चालक फरार
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय और कोतवाल कमलकांत वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त दीवार के पास ट्रेलर अभी भी मौजूद है। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।