महराजगंज:- बीते कई दिनों से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को सोमवार से 3 जनवरी तक बंद कर दिया है।
बता दें कि इस संदर्भ में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अगर इस दौरान कोई स्कूल खुला हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी। बता दें कि इसके पूर्व भीषण ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 30 दिसम्बर को कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। ठंड व कोहरे के बीच जिला प्रशासन ने कक्षा 12 तक के विद्यालयों में भी दो दिन तक अवकाश घोषित कर दिया है।