up KHABARIYA breaking newsup KHABARIYA breaking news

महराजगंज: जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि एआरटीओ, पीटीओ समेत कुल 8 पर मुकदमा दर्ज हुआ है। साथ ही महराजगंज पुलिस ने चार दलालों को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, एआरटीओ के निर्देश पर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही थी। इस मामले आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

 

बता दें कि महराजगंज में नेपाल जाने वाले फरेंदा-सोनौली हाईवे पर मालवाहक गाड़ियों व पर्यटक वाहनों से अवैध वसूली के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है। आरटीओ और यात्री कर अधिकारी समेत आठ पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

इस पूरे मामले में महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

 

  • एआरटीओ, पीटीओ समेत कुल 8 पर दर्ज हुआ मुकदमा
  • एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद पर केस दर्ज
  • साथ ही इनके अन्य 4 दलालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों का सोना

  • ARTO के आदेश पर वाहनों से कराई जा रही थी वसूली-ADM
  • धार्मिक पर्यटक ले जाने वाली वाहनों से करते थे अवैध वसूली’
  • ट्रक ड्राइवरों ने जिले के दो थानों में दी थी तहरीर
  • तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच में जुटी थी पुलिस
error: Content is protected !!