siswa sinduriya road

महराजगंज: गोरखपुर जिले से कटकर 2 अक्टूबर 1989 को महराजगंज जिले की स्थापना हुई थी। डबल इंजन की सरकार ने सड़कों को लेकर तामम बड़े बड़े दावे कर रही हैं, लेकिन जब बात महराजगंज की आती हैं तो कुछ सड़कों को लेकर लोग जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछते हैं। ऐसे में ही सबसे बड़ी समस्या सिंदुरिया सिसवा मार्ग को लेकर हैं। हर बार इस सड़क को लेकर सवाल उठाते हैं।

दरअसल ये दो विधानसभाओं को जोड़ती है। यहाँ से बड़ी संख्या में लोग आते जाते हैं। सड़क जर्जर हो चुके हैं। कई समाजसेवी सड़कों को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं। अब जिले के 318 विधानसभा के 2 बार के विधायक जय मंगल कन्नौजिया आज सदन में 4 सड़कों को लेकर याचिका देने जा रहे हैं। जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं।

Exclusive: सिसवां-सिंदुरिया रोड के साथ महराजगंज की इन सड़कों की बदलेगी सूरत, सदर विधायक आज दाखिल करेंगे याचिका

सिंदुरिया सिसवा मार्ग के निर्माण के संदर्भ में
महराजगंज से बागापार के निर्माण के संदर्भ में
बासपार बैजौली मार्ग से पड़री के बीच बलिया नाले पर अर्धनिर्मित लघु सेतुएवं पहुँच मार्ग के निर्माण के संदर्भ में
पकड़ी से पनियरा आने वाले मार्ग पर छतिग्रस्त लघु सेतु के निर्माण के संदर्भ में

सिंदुरिया मार्ग को लेकर याचिका में क्या लिखा गया है- 

विषय:- महराजगंज के सिन्दुरिया से सिसवा मुख्य मार्ग के निर्माण के
सम्बन्ध में ।
महोदय,
हम याचीगण जनपद महराजगंज के निवासी हैं। जिला महराजगंज के
सिन्दुरिया से सिसवा मार्ग जो कि महत्वपूर्ण मार्ग है पूर्ण रूप से टूट चुकी है जिस
पर आये दिन राहगीर गिरकर घायल हा रहे है सिसवों से महराजगंज मुख्यालय
आने का यह एक मुख्य मार्ग है। यह भी अवगत कराना है कि उक्त कार्य
प्राथमिकता पर कराये जाने हेतु मैंने जिला स्तर एवं शासन स्तर पर हर संभव
प्रयास किया परन्तु उक्त महत्वपूर्ण जनहित कार्य हेतु कोई राहत अभी तक नहीं
मिल सकी है।
इस सम्बन्ध में शासन प्रशासन से कई बार लिखित मौखिक शिकायत
की गयी लेकिन अभी तक उक्त मार्ग का निर्माण नहीं हो सका।
दिनांक- 09/08/2027

error: Content is protected !!