यूपी। जनपद में भीषण ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी एटा के निर्देश पर 09 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई, केन्द्रीय विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र एवं अन्य बोर्डों पर लागू होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक एटा द्वारा आदेश जारी किया गया है। हालांकि सभी सरकारी कार्यालय पूर्ववत खुले रहेंगे। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है।
