बनकटी, बस्ती (वकील अहमद सिद्दीकी)…..
गुरुवार को क्षेत्र पंचायत बनकटी में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक प्रमुख मेवाती देवी एवं प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह के सौजन्य से सार्वजनिक स्थान पर सीमेंट की मजबूत बेंच लगवाई गई। इस पहल से बाजार, कार्यालय अथवा सार्वजनिक स्थलों पर आने-जाने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और राहगीरों को बैठने व विश्राम करने की सुविधा मिलेगी।
महादेवा के प्रधान ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पहले यहां बैठने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं थी, जिससे खासकर बुजुर्गों और दूर-दराज से आने वाले लोगों को परेशानी होती थी। बेंच लगने से अब लोगों को राहत मिलेगी और सार्वजनिक स्थान अधिक व्यवस्थित दिखाई देगा। सीमेंट की बेंच होने के कारण यह टिकाऊ है और लंबे समय तक उपयोग में लाई जा सकेगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मेवाती देवी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत का उद्देश्य केवल विकास कार्य कराना ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की रोजमर्रा की जरूरतों का भी ध्यान रखना है। प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ने कहा कि आगे भी जनहित से जुड़े ऐसे कार्य लगातार किए जाएंगे, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। महादेवा मे इस सराहनीय पहल के लिए ब्लॉक प्रमुख एवं प्रमुख प्रतिनिधि का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्य होते रहेंगे।
