बस्ती: नव वर्ष के अवसर पर सार्वजनिक जगहों पार्क, सड़क, उपवन इत्यादि में प्लास्टिक के निस्तारण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देश के क्रम में पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आज पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती रेंज बस्ती संजीव त्यागी एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों, पुलिस कर्मियों तथा रिक्रूट आरक्षियों की टीम द्वारा अमहट घाट पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्वयं झाड़ू उठाकर अमहट घाट एवं आसपास के क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा, पॉलीथीन तथा अन्य अपशिष्ट सामग्री को एकत्रित कर सुरक्षित निस्तारण किया। अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल घाट को स्वच्छ बनाना था, बल्कि आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना भी था। पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव त्यागी ने अभियान के दौरान कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत श्रेष्ठ भारत के तहत ये अभियान चलाया गया । अमहट घाट जैसे सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता से न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहता है, बल्कि आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलती है।” पुलिस अधीक्षक बस्ती ने भी सभी पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से पुलिस और जनता के बीच का संबंध और मजबूत होता है। इस सफाई अभियान में सैकड़ों पुलिसकर्मियों एवं रिक्रूट आरक्षियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी क्रम में जनपद बस्ती के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने कर्मियों के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।
{"remix_data":[],"source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false} 