बस्ती: कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम त्रिपाठी ने सराहनीय पहल करते हुए गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पहले से ही असहाय, बुजुर्ग, दिव्यांग, निराश्रित एवं गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया, ताकि सहायता सही समय पर सही लोगों तक पहुंच सके।
सुबह होते ही गांवों में पहुंचकर कंबल वितरण किया गया, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को न केवल राहत मिली, बल्कि उनके जीवन में उजाले और विश्वास का संदेश भी गया। इस मानवीय अभियान में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अगौना विजय यादव का विशेष योगदान रहा। उन्होंने गांव स्तर पर जरूरतमंदों की पहचान कराने, व्यवस्था बनाने और वितरण को सुचारु रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।
डॉ. प्रेम त्रिपाठी ने कहा कि “सेवा और संवेदना ही हमारा मूल उद्देश्य है। ठंड के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे, इसके लिए समाज के हर जिम्मेदार व्यक्ति को आगे आना चाहिए।” उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किया गया कार्य अधिक प्रभावी और पारदर्शी होता है।
कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और खुशी देखने को मिली। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन, डॉ. प्रेम त्रिपाठी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। यह अभियान न केवल ठंड से बचाव का साधन बना, बल्कि समाज में मानवीयता, सहयोग और सेवा भावना को मजबूत करने वाला संदेश भी दे गया।
