Mau: सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवां बाजार में 16 नवंबर को हुई सनसनीखेज ज्वेलरी दुकान चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार तड़के सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को दबोच लिया। इस दौरान एक शातिर चोर के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।



पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपी सरवां गांव के ही रहने वाले हैं और अपराध के क्षेत्र में काफी पुराने खिलाड़ी माने जाते हैं।
गौरतलब है कि 16 नवंबर की रात चोरों के एक गिरोह ने सरवां बाजार में एक सुनार की दुकान व ग्राहक सेवा केंद्र का शटर तोड़कर लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ गया था। मामले में अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें शाहजहांपुर जिले के पांच चोर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पता चला था कि दोनों फरार आरोपी फिर से बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। रात में गश्त कर रही पुलिस टीम ने जब संदिग्ध अवस्था में घूमते इन दोनों को रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। दूसरे आरोपी को मौके से ही धर दबोचा गया।
पुलिस के अनुसार, ये दोनों मुख्य सरगना थे और शाहजहांपुर के पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्होंने 16 नवंबर की चोरी को अंजाम दिया था।
