मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी (IPS) के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध व वाहन चोरी विरोधी अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों और चोरी का माल खरीदने वाले एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ चोरी के वाहन, 12 बैटरियां, दो चार्जर, 4500 रुपये नगद और एक तमंचा बरामद किया गया है।
यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस ने खीरीबाग रेलवे यार्ड के पास झाड़ियों में घेराबंदी कर इन अपराधियों को दबोचा। पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन टीम ने घेरकर चारों को मौके से पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी –
1.देवदत्त गिरी, निवासी मुंगेशर, थाना सरायलखंसी, मऊ (मुख्य अभियुक्त)
2.कन्हैया राम, निवासी मलिकनाथपुर, थाना मरदह, गाज़ीपुर
3.धर्मेन्द्र राम, निवासी लीलापुर भरसड़, थाना बिरनो, गाज़ीपुर
4.गांधी चौहान, निवासी महुआरी, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर (कबाड़ी, चोरी का माल खरीदने वाला)
बरामद सामान में शामिल –
06 चोरी की मोटरसाइकिलें
02 ई-रिक्शा (UP54 AT 9401, UP54 AT 9945)
12 चोरी की बैटरियां
02 बैटरी चार्जर
₹4,500 नगद
एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस
मुख्य अभियुक्त देवदत्त गिरी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह वर्ष 2016 से वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त है और अब तक 47 मोटरसाइकिलें व 100 साइकिलें चुरा चुका है। जमानत पर बाहर आने के बाद वह फिर से अपराध में सक्रिय हो गया था और अपने साथियों के साथ सुनसान जगहों से वाहन चोरी करता था।
सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर मऊ में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सरोज, संजय तिवारी, जय प्रकाश, अमित सिंह तथा कांस्टेबल राहुल मौर्या, जमाल अहमद, शिवभूषण तिवारी और अमरेश सिंह।
