वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी बस्ती……आगामी दुर्गा पूजा पर्व को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को थाना लालगंज परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकगण, शांति सुरक्षा समिति के सदस्य, डी.जे. संचालक तथा दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह बैठक पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के पर्यवेक्षण में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार ने की। इस दौरान थाना लालगंज पर नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
गोष्ठी में उपस्थित लोगों को पुलिस प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति अपने स्तर पर सुरक्षा कमेटी गठित कर प्रतिमा स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करें। पंडालों में अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने पर जोर दिया गया।
डी.जे. संचालकों को हिदायत दी गई कि फूहड़, भद्दे या आपत्तिजनक गीत बिल्कुल न बजाएं, केवल धार्मिक और मर्यादित गीत ही बजाए जाएं। साथ ही दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 6 फीट से अधिक नहीं रखने की बात स्पष्ट रूप से कही गई।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी मजबूत हो सके। अधिकारियों ने कहा कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त सभी आदेश-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
थाना प्रभारी लालगंज संजय कुमार ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि दुर्गा पूजा का यह पर्व शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो। पूजा समितियां, नागरिकगण और पुलिस मिलकर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें और त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाएं l बैठक में मौजूद नागरिकों, समितियों के सदस्यों और पुलिस प्रशासन ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि दुर्गा पूजा पर्व शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ सम्पन्न कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र में धार्मिक एकता और भाईचारा कायम रहे।