मऊ;थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अन्तरप्रान्तीय शातिर चोरों और ठगों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बिहार के रहने वाले पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹2,75,000 नकद, तीन चोरी की मोटरसाइकिलें और दो अवैध तमंचे (0.32 बोर और 315 बोर) सहित ज़िंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर की टीम ने यह कार्रवाई की।
आरोपियों की करतूत
2 व 3 सितंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला से सोने-चांदी के जेवर और ₹600 तथा एक अन्य व्यक्ति से बैंक से निकाले गए ₹40,000 चोरी किए गए थे।
थाना सरायलखंसी क्षेत्र में साहू ट्रेडर्स की दुकान के पास एक बाइक की डिग्गी से ₹2,40,000 चोरी किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने मऊ के अलावा बलिया, गाजीपुर और देवरिया जिलों में भी इसी तरह की वारदातें करने की बात स्वीकार की।
गिरोह वारदात से पहले मोटरसाइकिलों के नंबर बदल देता था और बैंक के पास रेकी कर लोगों को निशाना बनाता था।

गिरफ्तार अभियुक्त
1 कौशल पाण्डेय (43 वर्ष), निवासी वैशाली, बिहार
2 सूरज कुमार (20 वर्ष), निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार
3 विकास पाण्डेय (36 वर्ष), निवासी वैशाली, बिहार
4 राजू पाण्डेय (39 वर्ष), निवासी वैशाली, बिहार
5 राहुल कुमार पाण्डेय (26 वर्ष), निवासी वैशाली, बिहार
बरामदगी
₹2,75,000 नगद
3 मोटरसाइकिल
1 तमंचा 0.32 बोर, 1 कारतूस 0.32 बोर
1 तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.सं. 295/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना कोतवाली नगर
मु.अ.सं. 305/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना कोतवाली नगर
मु.अ.सं. 384/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना सरायलखंसी