मऊ: जनपद मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरूपुर में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के दक्षिण में स्थित ताल के पास 56 वर्षीय अमला यादव का शव खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक की पहचान अमला यादव (पुत्र स्वर्गीय किशुन यादव) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, अमला यादव रविवार रात करीब 9 बजे अपने मक्का के खेत की रखवाली के लिए गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। सोमवार सुबह कुछ बच्चों ने खेत में खून से सना शव देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिनके साथ मृतक की पत्नी मालती देवी का खेत संबंधी विवाद चल रहा था। मृतक अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
यह मधुबन थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी वारदात है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।