मऊ; मऊ के घोसी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम लालनपुर निवासिनी लालती देवी, पत्नी सुभाष, के पास पक्का मकान न होने की जानकारी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट के माध्यम से सामने आई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घोसी सांसद राजीव राय ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर लालती देवी की पात्रता की जांच कराई, जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सूची में शामिल किया गया। इससे लालती देवी का अपने पक्के मकान का सपना अब साकार होने की राह पर है।
कुछ समय पहले एक युवक लालती देवी की आर्थिक तंगी और आवास की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला था और इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर भी उठाया था। इसकी जानकारी मिलते ही सांसद राजीव राय ने लालती देवी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। लोकसभा के मानसून सत्र के समापन के बाद क्षेत्र में लौटते ही उन्होंने तत्काल कार्रवाई की और लालती देवी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज करवाया।
इसके साथ ही, सांसद राजीव राय स्वयं लालती देवी के घर पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि उनकी एक बेटी विवाह योग्य है, लेकिन आर्थिक तंगी और पक्के मकान की कमी के कारण उसकी शादी में अड़चन आ रही है। सांसद ने तुरंत लालती देवी को आर्थिक सहायता प्रदान की और उनकी बेटी के विवाह का खर्च वहन करने का वादा किया। साथ ही, उन्होंने इस मुद्दे को उठाने वाले युवक की सराहना की और लालती देवी को आवास स्वीकृति का पत्रक उन्हें सौंपा।