मऊ: मऊ के परदहां विकास खंड के परसपुरा गांव की महिलाएं राशन वितरण में अनियमितता के खिलाफ सड़कों पर उतर आईं। दर्जनों महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और कोटेदार मिंतारा देवी पर पिछले 5 महीने से राशन रोकने का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि बायोमेट्रिक में अंगूठा लगवाने के बावजूद उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा। मंशा देवी ने बताया कि कोटेदार का बेटा राशन मांगने पर गालियां देता है और धमकियां देता है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि कोटेदार अपने चहेतों को राशन बांट रही है, जबकि बाकी का राशन कालाबाजारी में बेचा जा रहा है।
स्थानीय निवासी ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि कोटेदार के खिलाफ कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर मांग की है कि कोटेदार को राशन वितरण के लिए बाध्य किया जाए या उनकी दुकान किसी और को दी जाए।
