उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए कृषि यंत्रीकरण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है।
उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह योजना कृषि यंत्रीकरण और सीआरएम स्कीम के तहत चलाई जा रही है। किसान 12 जुलाई तक सीएचसी के माध्यम या खुद से कृषि विभाग के ऑफिसियल साइट
https://agridarshan.up.gov.in/ के माध्यम से
यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के समय टोकन राशि जमा करनी होगी। लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
योजना में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र शामिल हैं। इनमें ट्रैक्टर, रोटावेटर, जीरो ट्रिल मशीन, सिंचाई पाइप और जुताई से संबंधित उपकरण शामिल हैं। सीएचसी के माध्यम से किसानों को बाजार दर से कम कीमत पर ये यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकार सीआरएम स्कीम के तहत 30 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है। वहीं, ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्रों वाली 10 लाख रुपये की सीएचसी योजना में 60 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। अन्य कृषि यंत्रों पर 50 से 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है।
उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के लिए किसान के पास किसान रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भी उसके साथ उनका लाभ मिल रहा हो उन्हें किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जो भी किसान कृषि यंत्रों को बुक करेंगे उन्हें यंत्रों के हिसाब से टोकन मनी जमा करना होगा।