घर के बाहर रखे सोलर पैनल की हुई चोरी, पीड़ित ने नगर थाने पर दी तहरीर
बस्ती जिले के बढ़नी गांव में सोलर पैनल चोरी करने का एक मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित ने नगर थाने पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। रविवार को पीड़ित ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार को सिंचाई के बाद सोलर पैनल लाकर घर के बाहर रख दिया था सुबह जब देखा तो एक पैनल गायब था। सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर पता चला कि घर के बाहर रखें एक पैनल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है। पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।