Mau News: 26 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के मौके पर मऊ में फ्री कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉक्टर रजनीश कुमार सिंह ने कई सारे कुत्तों और बिल्लियों को मुफ्त में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि पशुओं का किस तरह से ख्याल रखना चाहिए, खास करके गर्मी और लू वाले दिनों में। डॉक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि आजकल दोपहर के वक्त लू चल रही है। गर्मी बहुत अधिक है इसलिए अपने पालतू पशुओं को बाहर ना भेजें। कुत्ता, बिल्ली चाहे जो भी जानवर अपने पाल रखा है उनमें किसी तरह की समस्या आए तो आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए। सही समय पर इलाज करने से उसे पूरी तरह तंदुरुस्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाने का मकसद लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है हम अपने कैंप के जरिए भी यह बता रहे हैं कि कैसे अपने पालतू पशुओं का ध्यान रखा जाए उनके लिए सही समय पर खाना और कोई समस्या होने पर दवा करना कितना जरूरी है डॉ रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि आज कैंप में करीब 30 कुत्ते बिल्ली और खरगोश को लाया गया था जिनका एंटी रैबीज इंजेक्शन मुफ्त में लगाया गया उन्होंने कहा कि रेबीज एक खतरनाक बीमारी है इसलिए हर एक पालतू जानवर में इसका इंजेक्शन लगाना बहुत जरूरी होता है ताकि अगर गलती से वह कुत्ता या बिल्ली किसी इंसान को काट ले तो पीड़ित व्यक्ति में रेबीज वायरस ना फैले।
