महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले में क्षेत्र पंचायत लक्ष्मीपुर की बैठक सोमवार को ब्लॉक सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान गहमागहमी के बीच 11 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को पारित किया गया। इसकी अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत प्रमुख अंजली पांडेय ने की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों से कार्ययोजना से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव लिए गए।
मनरेगा कार्ययोजना के तहत लाखों रुपये का बजट
वर्ष 2025-26 के लिए राज्य वित्त से 20 लाख, 15वें वित्त से 90 लाख और मनरेगा कार्ययोजना के तहत लाखों रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया। बैठक में आजीविका मिशन, रवि फसल, मनरेगा, पेंशन, कायाकल्प, महिला कल्याण योजना, मत्स्य पालन, कच्चे संपर्क मार्ग, नाली और इंटरलॉकिंग समेत शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें: यूपी के इन 11 गांवों में होगी भूमि अधिग्रहण, बिछाई जाएगी 52.70 किमी नई रेलवे लाइन
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कही ये बात
मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे बिना भेदभाव के लाभकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने विकास की पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि खुली बैठक में प्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिससे विकास योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से हो सके।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: मत्स्य पालकों को मिलेगा ये शानदार अवसर! जानें, योजना से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया
कई प्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
केंद्र और प्रदेश सरकार ने अराजकता समाप्त कर भयमुक्त शासन प्रदान किया है। ब्लॉक प्रमुख अंजली पांडेय ने कहा कि गांवों का विकास सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पांडेय, बीडीओ मृत्युंजय यादव, गुड्डू सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल, जमीउल्लाह खां, अनवर अली, प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, एडीओ पंचायत दिनेश पाठक, एडीओ आईएसबी बृजानंद यादव, एडीओ कृषि रामदुलारे, सचिव प्रमोद कुमार यादव और रामनाथ उपस्थित रहे।