महराजगंज: आनंदनगर-महराजगंज-घुघली रेल मार्ग (AnanadNagar- Maharajganj-Ghughuli Rail Laine) के निर्माण हेतु 11 गांवों में अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। इसके लिए आवश्यक कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में गजट प्रकाशन शीघ्र किया जाएगा, जिससे अधिग्रहण कार्य को औपचारिक रूप दिया जा सके
महराजगंज में परियोजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही जारी है, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ हो सके और क्षेत्र में यातायात सुविधा में सुधार हो।
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जारी –
परियोजना के तहत 52.70 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जानी है। जिले में 29 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले से चल रही है। जानकारी के अनुसार, सदर तहसील क्षेत्र में पहले चरण के तहत 29 गांवों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण जारी है, जिससे परियोजना के कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।
11 गांवों में अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण-
परियोजना की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 11 गांवों में अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। गजट प्रकाशन के बाद इस कार्य में और तेजी लाई जाएगी, जिससे परियोजना को शीघ्र पूरा किया जा सके। प्रशासन आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने में जुटा है, ताकि निर्माण कार्य बिना बाधा के आगे बढ़ सके और क्षेत्र में रेलवे सेवा के विस्तार की दिशा में प्रगति हो।
ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! यूपी के इस जिले में 3 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, 30 से ज्यादा गांवों को मिलेगी राहत
11 गांवों में कुल की जाएगी 13.14 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में भूमि अधिग्रहण को लेकर चर्चा हुई। प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। अधिग्रहण के लिए चिह्नित 11 गांवों में कुल 13.14 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि परियोजना कार्य तेजी से आगे बढ़ सके।