Ram Janaki Mandir Nichlaul MaharajganjRam Janaki Mandir Nichlaul Maharajganj

महराजगंज/यूपी खबरिया डेस्क: निचलौल कस्बा स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर (Ram Janaki Mandir Nichlaul) का सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार 1.60 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस कार्य से न केवल मंदिर का रूप-रंग निखरेगा, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी।

Ram Janaki Mandir Nichlaul Maharajganj
Ram Janaki Mandir Nichlaul, Maharajganj

इसके साथ ही, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। बंधन योजना के तहत इस कार्य के लिए शासन ने पहली किस्त जारी कर दी है, और नगर पंचायत ने टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। अब जल्द ही सुंदरीकरण कार्य शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weekly Updates: प्राइवेट स्कूलों में फ्री में एडमिशन तो 15 लाख परिवारों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ…एक साथ कई बड़ी खबरें।

राम जानकी मंदिर, जो शहर के कोर्ट वार्ड में स्थित है, श्रद्धालुओं के आस्था का प्रमुख केंद्र है। इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व भी है, क्योंकि शताब्दियों पहले यहां राजा रत्नसेन का कोर्ट चलता था। उसी स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया था, जो आज भी लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। खासतौर पर नवरात्रि और महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें: Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: कैसे पाएं कन्या सुमंगला योजना का लाभ? पात्रता और आवेदन प्रक्रिया समझें

नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया ने बताया कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण निचलौल की पहचान को और मजबूत करेगा। इस कार्य के तहत मंदिर परिसर में इंटरलॉकिंग पाथवे, समारोह शेड, बउली पोखरा पर अवशेष घाट, पेयजल व्यवस्था, पंप व बोरिंग, बैठने की व्यवस्था, पथ प्रकाश और एलीडी लाइट्स जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इस सुंदरीकरण के साथ ही मंदिर लिंक रोड भी बनाया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए एक नई सुविधा प्रदान करेगा।

error: Content is protected !!