संवाददाता/राहुल मिश्रा

महाराजगंज:- निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया निवासी वीरेंद्र गौड अपने पूरे परिवार के साथ कथा सुनने के लिए गांव के लोगों के साथ निचलौल जंगल में वन सती माता के स्थान के लिए गए थे। कथा के दौरान एक पेड़ इन लोगों के ऊपर गिर गया। जिससे चार लोग घायल हो गए।

WhatsApp Group Join Now

वहीं आनन फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भर्ती कराया गया, जहाँ एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे डॉक्टरों ने तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिनका नाम इन्दु बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंमहराजगंज: फोन करके अपनी बातों में युवती को फंसाया, फिर युवती के साथ हो गया फरार

महराजगंज: डॉक्टर लिख रहे हैं बाहर की दवाईयां! दलाल दिखा रहे मेडिकल का रास्ता

E-Office Maharajganj: महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने की ई ऑफिस प्रणाली की शुरुआत

तिब्बती शरणार्थी ने चीनी नागरिकों का बनवाया फर्जी आधार कार्ड, काठमांडू से गोरखपुर पहुंचाने के लिए उठाया जिम्मा, फिर सोनौली बॉर्डर पर पड़ गई SSB की नजर

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

One thought on “महराजगंज: निचलौल वन सती माता के स्थान पर कथा के दौरान गिरा पेड़, चार घायल ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *