महराजगंज। पहली बारिश में ही नेपाल से निकलने वाला चर्चित महाव नाला का तटबंध टूट गया है। महाव नाला का तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई है। महाव की तबाही ने किसानों के अरमानों पर एक बार फिर पानी फेरने को तैयार है। हालांकि ग्रामीणों के शिकायत के बाद सिचाई विभाग ने तटबंध का मरम्मत करवाया है।
तमाम तैयारियों व वादों के बीच सिचाई विभाग के भ्रष्टाचार की एक बार फिर पोल खुल गई है। हालांकि ग्रामीणों की शिकायत के बाद तटबंध को दुरुस्त किया गया है। अब महाव नाला के जलस्तर में भी कमी आई है, लेकिन किसानों के खेत में पहुँचा मोटा सिल्ट (बालू) चिंता का सबब बना हुआ है