यूपी खबरिया/ब्यूरो 

महराजगंज:- घुघली थाना क्षेत्र के हरखी का एक दिव्यांग जनसेवा केंद्र संचालक की धोखाधड़ी की शिकायत लेकर साल भर से दर दर भटक रहा है। लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला है। दर-दर भटकने के बाद आज दिव्यांग ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।

दिए गए प्रार्थना पत्र मे दिव्यांग ने बताया है की “मेरा नाम राजेश्वर पुत्र वंश बहादुर है। ग्राम सभा हरखी, थाना- घुघली, जनपद- महराजगंज का स्थाई निवासी हूं । मुझे प्रति तीन माह पर रुपये 3000 (तीन हजार) दिव्यांग पेंशन बड़ौदा यू पी बैंक के खाता संख्या- 3185072074 आता है, जो हमेशा की भांति दिनांक 14/03/2023 को आया था, जिसकी जाँच के लिए मैं ओमकारेश्वर मिश्र पुत्र अवधराज मिश्र ग्राम पिपरा ब्रहमन उर्फ़ बारीगांव, थाना- घुघली, जनपद- महराजगंज के पास गया, तो ग्राहक सेवा केन्द्र प्रभारी ने प्रार्थी के खाते में आये हुए पेंशन की जाँच न करके सीधा प्रार्थी के आधार संख्या- 927257849698 के द्वारा धोखाधडी करके रुपये 3030 (तीन हजार तीस) दिनांक 17/03/2023 को निकाल लिया।”

आरोप है कि”प्रार्थी से कहा गया कि आपका पेंशन अभी नहीं आया है, जिसकी जाँच हेतु प्रार्थी को कई महीने भाग दौड़ करना पड़ा। तब जाकर पता लगा कि प्रार्थी का पेंशन दिनांक 14/03/2023 को आया था तथा 17/03/2023 को ओमकारेश्वर मिश्रा द्वारा धोखाधड़ी करके निकाल लिया गया था, जिसकी शिकायत प्राथी स्थानीय थाने से लेकर पुलिस साइबर सेल तक किया। आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पुनः एक शिकायत आप महोदय यानी की पुलिस अधीक्षक के समक्ष जनसुनवाई पोर्टल पर किया गया था, जिसका सन्दर्भ संख्या- 40018724003422 है। जिसमें क्षेत्राधिकारी को जाँच कर निस्तारित करने को आदेशित किया गया था। जिसकी छायाप्रति संलग्न है।”

“इतना ही नहीं मेरे साथ दो महिलाएं दुर्गावती पत्नी हीरा ग्राम- पिपरा ब्राहमन, थाना- घुघली, जनपद-महराजगंज तथा शान्ति पत्री अज्ञात ग्राम हरखी, थाना- घुघली, जनपद- महराजगंज के खातों से कई बार धोखा-धड़ी करके पैसा निकाला था। जिसकी शिकायत इन लोगों ने बैंक में किया तो इन लोगों का पैसा दे दिया। जिसकी छायाप्रति संलग्न है। क्षेत्र से ऐसे तमाम अशिक्षित लोग जाते हैं। जिसका फायदा उठाकर उनके खाते से धोखा धड़ी करके पैसा निकाल लेता है, यदि इसकी जाँच की जाय तो बारीगांव सहित आस पास के गांवों से सकड़ों लोग मिलेंगे जिनके साथ यह व्यक्ति धोखा धड़ी कर के उनके खतों से पैसा निकल चुका है।”

“इस प्रकार का कृत्य यह हमेशा करता रहता है। जिसका शिकार क्षेत्र कि जनता हो रही है। प्रार्थी सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि ऐसे तमाम लोग जो इसके धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बावजूद ओमकारेश्वर मिश्रा के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने से उसका मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।”

error: Content is protected !!