रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:- महराजगंज के सांसद व केंद्र सरकार मे वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के समर्थन में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से भाoजoपा को वोट के लिए अपील किया।इस दौरान
शाह ने विपक्षी पार्टी इंडिया गठबंधन के दो नेताओं राहुल और अखिलेश पर जमकर निशाना साधा और बरसे गृहमंत्री शाह ने गठबंधन के प्रधानमंत्री के चेहरे पर तंज कसते हुए कहा की इंडिया गठबंधन को पता ही नहीं की प्रधानमंत्री कौन बनेगा जनसंबोधन के दौरान शाह ने कहा पाक को कोई जवाब दे सकता है वह सिर्फ मोदी।
जनता से सीधे सवाल करते हुए अमित शाह ने पूछा
भारत का डंका कौन बजा सकता है जवाब: जवाब में जनता ने मोदी और शाह का नारा ले बोल उठी मोदी- शाह।
उसके बाद अमित शाह ने जनता को बताया की 5 चरण में 310 पार हैं,6 व 7 वें 400 पार हैं।
400 पर के बाद अमित शाह ने फिर विपक्षी पार्टी इंडिया गठबंधन पर राहुल और अखिलेश को किया टारगेट राहुल जी आप 40 भी पार नहीं कर सकते क्या कहते हुए अमित शाह ने जनता से कहा कहा।
सबसे अनुभवी सांसद हैं पंकज चौधरी इन्हें प्रचंड बहुत से जीताकर संसद मे भेजना है।