रूद्र कुमार/संवाददाता
महराजगंज(घुघली):- जनपद मे सातवे चरण मे आगामी 1जुन को मतदान होगा ऐसे मे मतदान को सकुशल सम्पन कराने के लिए जनपद मे केंद्रीय बल के साथ साथ अन्य राज्यों के पुलिस बल मतदान मे मोर्चा संभालेंगे और शांतिपूर्ण मतदान कराने की जिम्मेदारी उनके कंधो पर होंगी ऐसे मे छठवे चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के बाद सातवे चरण के चुनाव के लिए जिले मे फ़ोर्स पहुंचने लगी है और एरिया डोमिनेशन कर रही जिसके क्रम मंगलवार को घुघली मे चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंची तेलंगाना पुलिस के साथ घुघली पुलिस ने पकड़ी विशुनपुर, हरपुर महंथ,पुरैना खंडी चौरा मे मार्च कर लोगो मे सुरक्षा का अहसास दिलाया और एरिया डोमिनेशन कराया है
बोले एसओ इस सम्बन्ध मे घुघली एसओ योगेश सिंह ने बताया की चुनाव को सकुशल सम्पन कराने को केंद्रीय बल के साथ पुलिस फ़ोर्स को चुनाव ड्यूटी मे भेजा जाता है जिसके क्रम मे आज तेलंगाना पुलिस के जवान घुघली पहुंचें उनके साथ फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन कराया जा रहा है