रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महाराजगंज:- लोकसभा क्षेत्र महाराजगंज में चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज सिसवा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, सपा एवं इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि पूरे विपक्ष की नाव डूब चुकी है और उनका सूरज अस्त हो चुका है।
जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीत रही है। छठवें चरण के चुनाव में कांग्रेस सपा गठबंधन के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो रही है। इंडी गठबंधन पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों, नौजवानों, किसानों, महिलाओं का दुश्मन है इस गठबंधन को उखाड़ फेंकने का फैसला जनता ने कर लिया है। 2024 में नरेंद्र मोदी का तूफान चल रहा है सपा बसपा कांग्रेस अस्त हो चुके सूरज हैं इनका अब कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है