महराजगंज(घुघली):- घुघली थाना क्षेत्र के बिरैची गांव के पास महराजगंज कुशीनगर सीमा पर नदी से अवैध खनन की सुचना पर खनन अधिकारी अजीत कुमार को साथ लेकर पहुंचें घुघली थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने पाया की नदी जो घुघली की सीमा मे आती है वहां पर नदी में एक नाव मौके पर खड़ी मिली जिस पर खनन का अवैध बालू लोड था। मौके पर पहुचने से पहले ही खनन माफिया वहां से नदी पार कर कुशीनगर जनपद की तरफ भाग निकले । पुलिस द्वारा गांव वालों के सहयोग से नाव को खींचकर जेसीबी से तुड़वा दिया गया।
इस सम्बन्ध में घुघली थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी अजीत कुमार की टीम के साथ छोपमारी की गई जिस दौरान ग्राम सभा बिरैची थाना घुघली पहुंचे तो नदी सीमा पर नदी में एक नाव मौके पर खड़ी मिली जिस पर खनन का अवैध बालू लोड था मौके पर पहुंचने से पहले ही खनन माफिया वहां से नदी कर कुशीनगर जनपद की भाग गए पुलिस द्वारा गांव वालों के सहयोग से नाव को खींचकर जेसीबी से तुड़वा दिया गया है उक्त खनन के विरुद्ध अन्य नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है