महराजगंज: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खासकर नेपाल से आने वाली वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में ठूठीबारी थाना प्रभारी नीरज राय के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया।
ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गड़ौरा के पास थाना अध्यक्ष नीरज राय के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई है। साथ ही पूछताछ भी की गई। वहीं नेपाली वाहनों को बिना पास वापस कर दिया गया। नेपाल से आने वाली वाहनों पर पुलिस की विशेष नजर बनी हुई है। ताकी सुरक्षा-व्यवस्था बेहतर रहे।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा घायल, बीआरडी मेडिकल रेफ़र
बता दें कि अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। एसएसबी व पुलिस द्वारा लगातार संयुक्त रूप से सुरक्षा को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं खुद जिलाधिकारी अनुनय झा और एसपी सोमद्र मीणा लगातार बॉर्डर क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए हैं। और सुरक्षा को लेकर सभी एजेसीओं को अलर्ट पर रखा गया है।