अनुराग जायसवाल/ संवाददाता
महराजगंज:- 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालन के क्रम में कल जिलाधिकारी महाराजगंज ने एक बैठक जनपद के आला अधिकारियों के साथ की जिसमे श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व एक सप्ताह तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का अयोजन के लिए आला अधिकारियों के दिशा निर्देश बैठक में दिया था, जिसमे जनपद के तमाम कार्यालयों पर 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान चलाया जाना था।
जिसके क्रम में आज होमगार्ड विभाग महराजगंज के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे होमगार्ड विभाग के घुघली कंपनी कमांडर विजय कुमार के साथ तमाम होमगार्ड विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: घुघली के पिपरिया में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद गुप्त रहे मौजूद
इस दौरान घुघली कम्पनी कमांडर विजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में आज हम लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे है और स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।