महराजगंज: साधन सहकारी समिति चिउरहा में धांधली का मामला सामाने आया है। दरअसल, मंगलवार को सुबह से दोपहर तक 100 बोरी खाद बगैर खतौनी के बेंच दी गई। किसी ने इसकी शिकायत डीएम से कर दी। जानकारी मिलने पर समिति की जांच करने डीएम अनुनय झा पहुंच गए तो धांधली की पोल खुल गई।
जिलाधिकारी ने बिक्री प्रक्रिया, आद्रतामापी उपकरण, भंडारित धान की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने धान के बोरों की तौल भी कराई। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर बिना खतौनी के खाद वितरण पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और एआर कॉपरेटिव को लिपिक सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
केंद्र पर जिलाधिकारी ने धान बिक्री की जानकारी ली और स्टॉक रजिस्टर को देखा। उन्होंने धान खरीद के दौरान आद्रतामापी उपकरण के प्रयोग न होने पर भी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति पर स्थापित तीनों केंद्रों द्वारा खरीदे गए धान की वस्तुस्थिति जांचने के लिए मजिस्ट्रेट की निगरानी में धान की बोरियों की गिनती के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिए।
साधन सहकारी समिति पर दो केंद्र पीसीयू और एक केंद्र पीसीएफ का स्थापित है। एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता ने बताया कि सहकारी समिति के लिपिक योगेंद्र प्रसाद और संतोष गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों कर्मियों के निलंबन की संस्तुति प्रबंध समिति से की गई है।